आपदा संभावित क्षेत्रों की सुरक्षा हेतु युद्धस्तर पर करें तैयारी
पौड़ी। मानसून को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने भूस्खलन प्रभावित तथा नदी जलस्तर बढ़ने से संभावित रूप से प्रभावित क्षेत्रों में आम जन की सुरक्षा एवं राहत कार्यों की तैयारियों की समीक्षा बैठक की।
बैठक में संबंधित विभागों को युद्ध स्तर पर कार्य करने तथा समन्वय स्थापित कर संवेदनशील क्षेत्रों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने आमसौड़ क्षेत्र में घरों को संभावित ख़तरे से बचाने तथा विस्थापन की आवश्यकता की स्थिति में सिंचाई विभाग को कार्ययोजना बनाकर तत्काल फंड जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने पुलिंडा के सड़क संपर्क की ख़राब स्थिति पर भी चिंता व्यक्त करते हुए शीघ्र समाधान करने को कहा। साथ ही उन्होंने कोटद्वार क्षेत्र में बहने वाले नालों की सफाई तथा बहेड़ा स्रोत, खोह नदी, ग्वालगढ़ नाला, जामुन स्रोत व सुखरो नदी को अति संवेदनशील मानते हुए इन क्षेत्रों का शीघ्र सर्वेक्षण कराने के निर्देश भी दिये। बैठक में अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह गर्ब्याल, अधिशासी अभियंता जल संस्थान एस.के.रॉय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।