अधिकारियों ने किया एफआरआई परिसर का निरीक्षण

देहरादून। राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती समारोह को ऐतिहासिक और भव्य स्वरूप देने के लिए तैयारियाँ जोर पकड़ने लगी हैं। इस वर्ष 9 नवंबर को आयोजित होने वाले राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित उपस्थिति को देखते हुए व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने की दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है। यह पहला अवसर होगा जब राज्य स्थापना दिवस के मुख्य समारोह में देश के प्रधानमंत्री शामिल होंगे।
सोमवार को आयुक्त गढ़वाल विनय शंकर पांडे के नेतृत्व में वरिष्ठ अधिकारियों की टीम ने देहरादून स्थित वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) पहुंचकर आयोजन स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा, मंच व्यवस्था, पार्किंग, आगंतुक प्रबंधन, यातायात योजना और मीडिया कवरेज सहित अन्य तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। आयुक्त गढ़वाल ने सभी विभागों को समन्वय बनाकर निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर सचिव मुख्यमंत्री बंशीधर तिवारी, जिलाधिकारी सविन बंसल, महानिदेशक उद्योग सौरभ गहरवार, आईजी इंटेलिजेंस के.एस. नगन्याल, आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप, एसएसपी देहरादून अजय सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।