खेल महाकुंभ-2025 की तैयारियां तेज, सीडीओ ने दिए समन्वय के निर्देश

रुद्रप्रयाग/श्रीनगर गढ़वाल। जनपद रुद्रप्रयाग में खेल महाकुंभ-2025 के सफल आयोजन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां जोरों पर हैं। इसी क्रम में विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में विभागीय अधिकारियों की बैठक आयोजित कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि खेल महाकुंभ के अंतर्गत अंडर-14, अंडर-19 एवं दिव्यांगजन वर्ग की विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल और पुलिस विभाग को आपसी समन्वय से दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए। सीडीओ ने कहा कि आयोजन का उद्देश्य खेल संस्कृति को बढ़ावा देना, प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की पहचान करना और युवाओं को नशे से दूर रखना है। जिला युवा कल्याण अधिकारी वरद जोशी ने पीपीटी के माध्यम से आयोजन की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिताएं 20 दिसंबर से विभिन्न स्तरों पर आयोजित होंगी तथा खेल महाकुंभ-2025 का शुभांकर ‘ध्रूव’ (मस्क डियर) रखा गया है।