सेम मुखेम मेला 25 व 26 नवंबर को, तैयारियाँ शुरू

लंबगांव। प्रतापनगर के पट्टी उपली रमौली क्षेत्र के प्रसिद्ध नागतीर्थ उत्तरद्धारिका सेम मुखेम मेले की तैयारियाँ जोर-शोर से जारी हैं। 25 और 26 नवंबर को आयोजित होने वाले इस ऐतिहासिक मेले को इस बार नए अंदाज में शुरू करने की तैयारी की जा रही है। जलकुर घाटी जन विकास समिति के अध्यक्ष गुलाब सिंह पंवार ने बताया कि इस वर्ष मेले का शुभारंभ भगवान सेम नागराज के ध्वज पताका फहराकर किया जाएगा। कार्यक्रम में क्षेत्र के विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, सेवानिवृत्त सैनिक, पारंपरिक वेशभूषा में महिलाएं और जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में भाग लेंगे। विभिन्न देवी-देवताओं की डोलियाँ और निशान भी मेले में पहुँचेंगे। भीड़ बढ़ने की संभावना के चलते मंदिर समिति ने प्रशासन से विशेष ट्रैफिक प्लान और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।