गर्भवती महिला को एयर एंबुलेंस से किया एम्स ऋषिकेश रेफर

श्रीनगर गढ़वाल। खिर्सू ब्लाक के चिमल्यूं गांव की 28 वर्षीय गर्भवती सविता की हालत बिगड़ने पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के निर्देश पर उन्हें एयर एंबुलेंस से एम्स ऋषिकेश भेजा गया। पहले पौड़ी अस्पताल में भर्ती सविता को बेस अस्पताल श्रीनगर लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उच्चस्तरीय उपचार की जरूरत बताई।
तत्काल कार्रवाई से सविता को सुरक्षित एम्स पहुंचाया गया, जहां विशेषज्ञ चिकित्सक उपचार कर रहे हैं। महिला के पति विपिन सिंह ने सरकार और मंत्री का आभार जताया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राकेश रावत ने बताया कि समय पर मिली इस सेवा से जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित हैं।