सफाई कर्मचारियों की समस्याओं का प्राथमिकता से करें निराकरण

हरिद्वार। राज्यमंत्री भगवत प्रसाद मकवाना ने जिला कार्यालय सभागार में सफाई कर्मचारियों की सुविधाओं और सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि एमएस एक्ट के तहत सर्वेक्षण एवं पंजीकरण की जानकारी पूरी और स्पष्ट रूप से उपलब्ध कराई जाए। सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा, पीपी किट उपलब्धता, स्वास्थ्य परीक्षण, आउटसोर्स कर्मचारियों को 500 रुपये प्रतिदिन का मानदेय, रिक्त पदों पर नियमानुसार नियुक्ति, गोल्डन कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड बनवाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अधिकारियों की लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई का भी आश्वासन दिया। बैठक में अपर जिलाधिकारी, एसपी, एसीएमओ, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, सफाई कर्मचारी और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।