गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शताब्दी पर निकाली प्रभात फेरी

हरिद्वार। निर्मल संतपुरा आश्रम गुरुद्वारे में गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शताब्दी शहीदी पर भव्य प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रभात फेरी सिंहद्वार से शुरू होकर कनखल स्थित गुरु अमरदास गुरुद्वारे पर संपन्न हुई। मार्ग में श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर फेरी का स्वागत किया। संत जगजीत सिंह शास्त्री ने कहा कि हिंद की चादर गुरु तेग बहादुर जी का बलिदान मानवता की रक्षा का अद्वितीय उदाहरण है। इस अवसर पर संत तरलोचन सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।