सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गाली गलौच का विडियो, गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गाली गलौच का विडियो, गिरफ्तार
DESK THE CITY NEWS
रुड़की। कोतवाली पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर अश्लील और गाली गलौज के वीडियो पोस्ट करने वाले रुड़की के पठानपुरा निवासी अमजद नौ दो ग्यारह को गिरफ्तार कर लिया गया है। नौ दो ग्यारह कॉमेडी के नाम से अमजद द्वारा सोशल मीडिया पर चैनल बनाकर समाज विरोधी वीडियो डालें जा रहे थे। इसके बाद पुलिस ने अमजद को गिरफ्तार कर सबक सिखाया।
बता दें कि अमजद लंबे समय से सोशल मीडिया पर अश्लील और गाली गलौज के वीडियो पोस्ट कर रहा था। ऐसी आपत्तिजनक वीडियो के जरिए अमजद के द्वारा मोटी रकम भी कमाई जा रही थी। अमजद के खिलाफ लगातार लोगों के द्वारा कार्रवाई करने की मांग की जा रही थी जिसके चलते पुलिस के द्वारा अमजद को गिरफ्तार कर सबक सिखाया। इतना ही नहीं पुलिस के द्वारा अमजद नौ दो ग्यारह के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया। साथ ही पुलिस अमजद नौ दो ग्यारह के सोशल मीडिया अकाउंट को डिलीट करने की तैयारी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *