जेल में लग रही योग की पाठशाला, बंदियों में हो रहा सकारात्मक सोच और आत्म अनुशासन का संचार
पौड़ी। आगामी 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग द्वारा योग प्रचार-प्रसार हेतु योग शिविर सहित विशेष कार्यक्रमों की श्रृंखला प्रारंभ की गई है। इसी क्रम में जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान के निर्देशन में 15 से 21 मई 2025 तक जिला कारागार, खाण्डयूसैण में बंदियों एवं कारागार कर्मचारियों के लिए साप्ताहिक योग सत्र का आयोजन किया जा रहा है।
जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ.शैलेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि ऐसे आयोजनों का उद्देश्य बंदियों में सकारात्मक सोच और जीवन में सुधार की भावना उत्पन्न करना है। उन्होंने बताया कि योग दिवस के उपलक्ष्य में जनपद के विभिन्न स्थानों पर योग से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि योग सप्ताह का शुभारंभ गुरूवार को जेल परिसर में किया गया। जिसमें महिला योग प्रशिक्षक शकुंतला नयाल एवं पुरुष योग प्रशिक्षक राहुल नेगी द्वारा अलग-अलग वर्गों के लिए योग सत्र संचालित किए गए। योगाभ्यास के माध्यम से बंदियों को मानसिक शांति,शारीरिक स्वास्थ्य एवं आत्म अनुशासन की प्रेरणा दी गई। इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में प्रभारी जेलर सोमदेव सिंह, जिला नोडल अधिकारी योग दिवस/आयुष विभाग के चिकित्साधिकारी अनुज कुमार, डॉ. राकेश सेमवाल, उप जेलर गौरव कुमार टम्टा, हेड कांस्टेबल अखिलेश कुमार फरासी सहित 40 बंदियों ने योग शिविर में प्रतिभाग किया।