फर्जी रजिस्ट्री प्रकरण में फरार 10 हज़ार की ईनामी पूनम चढ़ी दून पुलिस के हत्थे

अभियुक्ता को पुलिस द्वारा यमुनानगर हरियाणा से किया गिरफ्तार
DESK THE CITY NEWS
देहरादून। राजधानी देहरादून में फर्जी रजिस्ट्री मामले में फरार चल रही 10 हजार रुपये की इनामी अभियुक्ता पूनम चौधरी को देहरादून पुलिस ने हरियाणा के यमुनानगर से गिरफ्तार कर लिया है। पूनम पर फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से एक व्यक्ति की जमीन को हड़पने का आरोप है।
कोतवाली नगर थाने में दर्ज मुकदमे के अनुसार, सहायक महानिरीक्षक निबंधन संदीप श्रीवास्तव द्वारा दर्ज कराए गए प्रकरण में कौलागढ़ रोड स्थित प्यारेलाल कॉल की भूमि के फर्जी दस्तावेज तैयार कर उन्हें रजिस्ट्रार कार्यालय में चस्पा किया गया था। जांच के दौरान सामने आया कि अभियुक्त स्वर्ण सिंह और अमित यादव ने मिलकर यह जमीन पहले स्वर्ण सिंह के नाम रजिस्ट्री करवाई, फिर उसे उपहार पत्र (गिफ्ट डीड) के जरिए अमित यादव के नाम कर दिया गया। इसके बाद अमित यादव ने वही जमीन पूनम चौधरी के नाम गिफ्ट डीड कर दी। इन दस्तावेजों के आधार पर एडवोकेट कमल विरमानी की मदद से जमीन पर कब्जा लेने हेतु सिविल कोर्ट में वाद भी दायर किया गया था। पुलिस ने पूर्व में इस मामले में तीन अभियुक्तों दृ स्वर्ण सिंह, अमित यादव और एडवोकेट कमल विरमानी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। लेकिन पूनम चौधरी मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही फरार चल रही थी।
एसएसपी देहरादून द्वारा अभियुक्ता पर 10,000 का इनाम घोषित किया गया था। एसओजी टीम ने तकनीकी निगरानी व सुरागरसी के आधार पर पूनम चौधरी पत्नी कंवरपाल चौधरी निवासी सुजातपुर, नकुड, जनपद सहारनपुर, हाल पता हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 17 हुड्डा जगाधरी, नजदीक शिव मंदिर जगाधरी, जिला यमुनानगर, हरियाणा को हरियाणा के यमुनानगर स्थित सेक्टर-17, हुड्डा हाउसिंग बोर्ड से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अभियुक्ता को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। पुलिस टीम में उ०नि० संदीप कुमार, का० ललित कुमार, का० पंकज, का० अमित कुमार, म०का० मोनिका आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *