पुलिस के जवान ने रक्तदान कर बचाई जिंदगी

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। बुधवार को ग्राम पाबो सिमखेत निवासी जगदीश चंद का हीमोग्लोबिन स्तर 4.4 पाए जाने पर तत्काल रक्त की आवश्यकता पड़ी। परिजनों की अपील पर पौड़ी पुलिस लाइन में तैनात हेड कांस्टेबल जामिया दास भारती ने मानवीय संवेदनशीलता दिखाते हुए तुरंत जिला चिकित्सालय पौड़ी पहुंचकर रक्तदान किया। समय पर रक्त उपलब्ध होने से मरीज का उपचार संभव हुआ और हालत में सुधार आया। इस सराहनीय कार्य पर अस्पताल प्रशासन व परिजनों ने पुलिस कर्मी की प्रशंसा की। यह घटना पौड़ी पुलिस की सेवा भावना और सामाजिक दायित्व को दर्शाती है।