छिनैती की घटना का 24 घंटे के अन्दर पुलिस ने किया अनावरण
देहरादून। देहरादून पुलिस ने मोबाइल छिनैती की घटना का 24 घंटे के अंदर खुलासा कर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
कुलदीप पुत्र श्रीपाल निवासी निकट बालिका इंटर कॉलेज अजबपुर नेहरू कॉलोनी ने तहरीर देकर बताया था कि रिस्पना पुल सुविधा सुपरमार्केट के पास से अज्ञात चोरों ने उनके हाथ मोबाइल छीन लिया। अभियोग पंजीकृत कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों से संदिग्धों का डाटा एकत्रित किया। जिस पर शुक्रवार को पुलिस ने बाईपास फ्लाईओवर के नीचे से अभियुक्त गणेश रावत पुत्र सोबन सिंह रावत निवासी धोबी चौक के पास रेसकोर्स को दबोच लिया। पुलिस टीम में उ0नि0 प्रवीन पुंडीर, कानि0 संदीप छाबड़ी शामिल थे।