यातायात नियम तोड़ने वालों पर पुलिस ने की सख्ती

चमोली/श्रीनगर गढ़वाल। यातायात निदेशालय, उत्तराखण्ड द्वारा जारी 15 दिवसीय विशेष अभियान के तहत चमोली पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार के निर्देश पर पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है। अभियान के दौरान तेज रफ्तार, बिना हेलमेट या सीट बेल्ट के वाहन संचालन, मोबाइल पर बात करते हुए ड्राइविंग, ट्रिपल राइडिंग और मॉडिफाइड साइलेंसर का उपयोग करने वालों पर चालान किए जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि नियम तोड़ने वालों को बख्शा न जाए। चमोली पुलिस ने आमजन से अपील की है कि सुरक्षित यात्रा हेतु यातायात नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करें।