पुलिस ने अतिक्रमण और नो-पार्किंग पर कसा शिकंजा

चमोली। धनतेरस पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए चमोली पुलिस पूरी तरह सतर्क है। जनपद के मुख्य बाजारों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अधिकारी पैदल गश्त कर रहे हैं, ताकि आमजन सुरक्षित और निर्बाध खरीदारी कर सकें। सड़कों पर अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों को कड़ी हिदायत दी गई है कि सामान केवल सफेद पट्टी के भीतर सजाएं। नो-पार्किंग और सड़क किनारे वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने आमजन और व्यापारियों से अपील की है कि वे यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें और त्योहार की रौनक सुरक्षित बनाए रखें।