पुलिस ने वाहन को सीज कर किया युवकों का चालान
DESK THE CITY NEWS
श्रीनगर गढ़वाल। कोतवाली श्रीनगर क्षेत्रांतर्गत कालियासौड के पास का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था जिसमें हरियाणा नंबर की कार में युवक खतरनाक तरीके खिड़की की तरफ से बाहर निकल कर जान जोखिम में डाल रहे थे, वीडियो का संज्ञान लेते हुए श्रीनगर पुलिस द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए सीसीटीवी कैमरों और अन्य सर्विलांस की मदद से वाहन का पता लगाते हुए वाहन को मोटर वाहन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में सीज किया गया और युवकों पर चालान की कार्यवाही की गई।