जंगल में भटके 3 साधुओं का पुलिस ने किया सुरक्षित रेस्क्यू

उत्तरकाशी। गंगोत्री से स्वामी दीपेंद्र ने देर रात पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी जनक सिंह पंवार को सूचित किया कि वरुणावत की ओर जा रहे उनके परिचित तीन साधुजन जंगल में रास्ता भटक गए हैं। पुलिस ने तत्काल सहायता का आश्वासन देते हुए कोतवाली उत्तरकाशी और एसडीआरएफ टीम को अलर्ट किया। पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने स्थानीय लोगों के सहयोग से ग्राम संग्राली के जंगलों में सर्च अभियान चलाया। अभियान में भटके तीनों साधुजन सकुशल बरामद किए गए और सुरक्षित स्थान पर उत्तरकाशी पहुंचाए गए। मदद पाकर साधुजनों ने पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया।