पुलिस ने लौटाया खोया मोबाइल

देहरादून। थाना विकासनगर में बचन सिंह निवासी एकता विहार, देहरादून ने अपना वीवो-वाई-11 मोबाइल लगभग खोने की सूचना दी थी। गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कर फोन को पोर्टल से ट्रैसिंग पर लगाया गया। जिसके बाद पुलिस ने मोबाइल बरामद कर स्वामी को सुपुर्द किया।