पुलिस ने लौटाए श्रद्धालु के रूपए
चमोली। बद्रीनाथ धाम में तप्तकुंड स्नान के दौरान राजस्थान के एक श्रद्धालु के 10,600/- नकद खो गए। सूचना पर थानाध्यक्ष नवनीत भंडारी के नेतृत्व में पुलिस ने घटनास्थल के सीसीटीवी की जांच कर आरोपी नेपाली युवक का पता लगाया। युवक ने राशि अपने पास रखने की बात स्वीकार की और पुलिस ने पूरी धनराशि बरामद कर श्रद्धालु को सौंप दी।