पुलिस ने लौटाए 2 लाख रुपये मूल्य के मोबाइल
उत्तरकाशी। सीईआईआर पोर्टल खोए हुए मोबाइल फोन को ट्रेस करने में अहम साबित हो रहा है। थाना बड़कोट पुलिस ने पिछले एक माह में लगभग 2 लाख रुपये मूल्य के 9 खोए मोबाइल फोन बरामद कर उनके स्वामियों को वापस लौटाए। खोए मोबाइल फोन के संबंध में फोन मालिकों ने सीईआईआर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने तकनीकी मदद से मोबाइल ट्रेस कर उन्हें बरामद किया और सही मालिकों को सौंपा।