पुलिस ने लापता युवती को सकुशल किया बरामद
देहरादून। थाना कालसी क्षेत्र से लापता युवती को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस के अनुसार 19 वर्षीय युवती रेनू पुत्री सोफडू निवासी ग्राम ददौली समाल्टा, हाल निवास सहिया, 29 अगस्त 2025 को शाम लगभग 5 बजे सहिया बाजार गई थी, जिसके बाद से वह घर वापस नहीं लौटी। परिजनों द्वारा थाना कालसी में गुमशुदगी दर्ज कराई गई। पुलिस द्वारा मामले की जांच उप निरीक्षक नीरज कठैत के नेतृत्व में की गई। जांच के दौरान जगह-जगह फोटो एवं पंपलेट वितरित किए गए और सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। पुलिस की सक्रियता से 2 सितंबर 2025 की रात को युवती को नारायणगढ़, हरियाणा से सकुशल बरामद कर लिया गया। आवश्यक कार्यवाही के बाद युवती को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।