थराली में नवजात शिशु के आरोपी की तलाश में पुलिस ने झोंकी ताकत

चमोली। थराली थाना क्षेत्र में अज्ञात नवजात शिशु से जुड़ी दर्दनाक घटना सामने आने के बाद चमोली पुलिस ने अत्यंत संवेदनशील और मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए कार्यवाही की है। नवजात के सिर को 72 घंटे तक मोर्चरी में सुरक्षित रखा गया ताकि शिनाख्त की हर संभव कोशिश की जा सके।
निर्धारित समय में पहचान न होने पर पुलिस अधीक्षक चमोली सुरजीत सिंह पंवार के निर्देश पर मुख्य चिकित्साधिकारी से अनुरोध कर विशेष पैनल द्वारा पोस्टमार्टम करवाया गया। तीन विशेषज्ञ डॉक्टरों बाल रोग विशेषज्ञ, शल्य चिकित्सक और हड्डी रोग विशेषज्ञकृकी टीम ने उप जिला अस्पताल कर्णप्रयाग में पोस्टमार्टम किया, जिसकी पूरी वीडियोग्राफी भी की गई। शिनाख्त न होने पर चमोली पुलिस ने नवजात को पूरे सम्मान और हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार बाल-समाधि दी। साथ ही, भविष्य की जांच के लिए डीएनए सैंपल सुरक्षित रखे गए हैं। पुलिस आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए हर स्तर पर प्रयास कर रही है। चमोली पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और पूरी जांच वैज्ञानिक, पारदर्शी व संवेदनशील तरीके से जारी है।