पुलिस ने वरिष्ठ नागरिकों से मुलाकात कर किया जागरूक
उत्तरकाशी। सामुदायिक पुलिसिंग के तहत धरासू पुलिस ने वरिष्ठ नागरिकों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना और सुरक्षा का भरोसा दिलाया। प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चौकी बनचौरा व गेंवला क्षेत्र में वरिष्ठ नागरिकों को नशे के दुष्प्रभाव, साइबर अपराध और सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूक किया। पुलिस ने डायल 112 और थाने के संपर्क नंबर साझा कर मदद का आश्वासन दिया। साथ ही साइबर अपराध से बचाव के लिए हेल्पलाइन नंबर 1930 की जानकारी प्रदान की गई। यह पहल वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा और जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से की गई।