पुलिस ने वरिष्ठ नागरिकों से की मुलाकात
देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर दून पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्र में अकेले निवास कर रहे सीनियर सिटीजन से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम जानी और आवश्यक सहयोग का आश्वासन दिया। पुलिस टीम ने वरिष्ठ नागरिकों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी लेते हुए आपात स्थिति में संपर्क करने के लिए चीता पुलिस और उच्चाधिकारियों के मोबाइल नंबर उपलब्ध कराए। साथ ही सभी बुजुर्गों को साइबर क्राइम से सतर्क रहने की सलाह दी और जागरूक किया।