पुलिस ने बच्चों संग निभाई दोस्ती, बढ़ाया भरोसा
कर्णप्रयाग/चमोली। लिटिल फ्लावर स्कूल के नन्हें-मुन्नों ने मंगलवार को दोस्त पुलिस कार्यक्रम के तहत कोतवाली कर्णप्रयाग का भ्रमण किया। प्रभारी निरीक्षक राकेश भट्ट ने बच्चों से मित्रवत अंदाज में बातचीत कर पुलिस की जिम्मेदारियों, संविधान के महत्व और नागरिकों की भूमिका पर जानकारी दी।
बच्चों ने यातायात नियमों, साइबर अपराध से बचाव और आपातकालीन स्थितियों में पुलिस सहायता के बारे में सीखा। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने उत्सुकता से प्रश्न पूछे, जिनका निरीक्षक ने सहज और प्रेरक जवाब दिया। इस पहल से बच्चों और पुलिस के बीच विश्वास बढ़ा और पुलिस का डर कम हुआ।