डोईवाला चोरी कांड का पुलिस ने किया खुलासा, 05 अभियुक्त गिरफ्तार
देहरादून। डोईवाला क्षेत्र में हाल ही में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने त्वरित अनावरण करते हुए 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
वादिनी कुसुम असवाल द्वारा तहरीर दी गई थी कि उनके घर से गैस सिलेंडर, इनवर्टर बैटरी, कैमरा एवं नगदी चोरी हो गई है। मामले में थाना डोईवाला पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की गहन जांच की तथा मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। मुखबिर की सूचना पर 04 अक्टूबर को कुड़कावाला कब्रिस्तान के पास से अभियुक्त नदीम, शाहरुख, शहजाद, अरुण एवं शाहरुख को चोरी किए गए सामान सहित गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकारा कि वे सभी नशे के आदी एवं बेरोजगार हैं, और नशे की पूर्ति के लिए चोरी को अंजाम दिया। पुलिस टीम ने गैस सिलेंडर, इनवर्टर बैटरी और कैमरा बरामद किया, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 25 हजार रुपये है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा त्वरित कार्रवाई की सराहना की गई।