पुलिस ने की बैंक व ज्वैलरी दुकानों की सघन चेकिंग

पौड़ी। जनपद पौड़ी में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सभी थाना क्षेत्रों में बैंकों, ज्वैलरी शॉप और प्रमुख व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की सघन चेकिंग अभियान शुरू किया गया है। थाना प्रभारियों के नेतृत्व में पुलिस टीमें सुरक्षा इंतजामों का निरीक्षण कर रही हैं। इस दौरान सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता, रिकॉर्डिंग, कवरेज और बैकअप व्यवस्था की जांच की जा रही है। जहां सुरक्षा मानक अपर्याप्त पाए गए, वहां सुधार के निर्देश दिए गए। पुलिस ने अभियान को लगातार जारी रखने की बात कही है, ताकि अपराधों पर अंकुश लगे और आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।