पुलिस ने फोन कर जानी सीनियर सिटीजन्स की कुशलक्षेम

देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशानुसार, थाना बसंत विहार क्षेत्र में पुलिस द्वारा सीनियर सिटीजन्स के घर जाकर और मोबाइल फोन के माध्यम से उनकी कुशलक्षेम ली गई। बुजुर्गों को साइबर फ्रॉड और अन्य अपराधों के प्रति जागरूक किया गया और किसी भी प्रकार की आवश्यक सहायता मिलने पर उन्हें हर सम्भव मदद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया। एसएसपी के निर्देशन में यह अभियान जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में लगातार जारी है, ताकि बुजुर्ग नागरिक सुरक्षित और समाज में सम्मानपूर्वक जीवन जी सकें।