बेहोश हुए बुजुर्ग के लिए देवदूत बनी पुलिस

उत्तरकाशी। मानवता की मिसाल पेश करते हुए उत्तरकाशी पुलिस के जवानों ने एक बुजुर्ग की जान बचाई। 15 अक्टूबर को जिला न्यायालय परिसर में अचानक बेहोश हुए 65 वर्षीय राकेश चंद्र जोशी को पुलिस कर्मियों ललिता प्रसाद शर्मा, महादेव प्रसाद उनियाल और चालक अमेन्द्र बिष्ट ने सीपीआर व प्राथमिक उपचार देकर तत्काल अस्पताल पहुँचाया। मंगलवार को बुजुर्ग ने पुलिस अधीक्षक कमलेश उपाध्याय से मिलकर जीवन रक्षा के लिए आभार जताया और धन्यवाद पत्र सौंपा। एसपी ने पुलिस कर्मियों को सम्मानित करने की घोषणा की।