पुलिस ने तीन वारण्टियों को किया गिरफ्तार
उत्तरकाशी। पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में वांछित, फरार एवं वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस टीम ने आज तीन वारण्टियों को गिरफ्तार किया। सभी गिरफ्तार वारण्टियों को न्यायालय में पेश किया गया। गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम में उप निरीक्षक जगत सिंह, हेड कांस्टेबल शिव कुमार, कांस्टेबल सुनील जयाडा, दीपक चौहान और नीरज रावत शामिल थे।