पुलिस ने दो चोरियों का खुलासा कर शातिर चोर को किया गिरफ्तार
DESK THE CITY NEWS
पौड़ी। पौड़ी पुलिस ने अलग-अलग चोरियों का खुलासा करते हुए चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। चारों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
पुलिस के अनुसार 9 जुलाई को लोअर बाजार में संदीप ग्लास हाउस और 14 जुलाई को गढवाल ट्रेडर्स माल रोड का ताला तोड़कर की गई चोरियों का पर्दाफाश कर दिया। प्रभारी कोतवाली पौडी कमलेश शर्मा के नेतृत्त में गठित पुलिस टीम ने दुकानों के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का अवलोकन किया, जिसमें यह तथ्य प्रकाश में आया कि उक्त दोनों चोरी की घटनाओं को एक ही अभियुक्त द्वारा अंजाम दिया गया है। जिसके पश्चात पुलिस ने आरोपी महावीर सिंह निवासी घनसाली जिला टिहरी को शुक्रवार को चोरी किये गये शतप्रतिशत माल के साथ श्रीनगर रोड प्रेमनगर के पास गिरफ्तार कर लिया।