बलात्कार करने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
उत्तरकाशी। युवती के साथ बलात्कार कर गर्भवती बनाने के मामले में मनेरी पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा। अक्टूबर 2025 में युवती द्वारा कोतवाली मनेरी में तहरीर दी गई थी, जिसमें शादी का झांसा देकर बलात्कार करने का आरोप था। पुलिस ने धारा 69 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया। विवेचना में पीड़िता, गवाहों के बयान और साक्ष्यों के आधार पर मामला 64 बीएनएस में तरमीम किया गया। आरोपी युवक को मनेरी झरने के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक हिमानी पवार, अपर उपनिरीक्षक सुरेंद्र रावत, मुख्य आरक्षी नरविंद रावत, आरक्षी संजय असवाल आदि शामिल थे।