पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
उत्तरकाशी। मनेरी क्षेत्र के ग्राम बयाणा निवासी विष्णु चौहान (33) को पत्नी की हत्या के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सूचना मिली कि विष्णु ने अपनी पत्नी वर्षा (28) के साथ मारपीट कर फरार हो गया है। मौके पर पहुँची पुलिस ने वर्षा को शौचालय में गंभीर हालत में पाया और जिला अस्पताल पहुँचाया, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतका के पिता चत्तर सिंह पंवार की तहरीर पर कोतवाली मनेरी में आरोपी के विरुद्ध ठछै की धारा 103(1) में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस उपाधीक्षक जनक सिंह पंवार की देखरेख और प्रभारी निरीक्षक मनोज असवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रातों-रात विष्णु को गाँव के पास से दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि खेती-बाड़ी और आर्थिक तंगी को लेकर पत्नी से आए दिन झगड़े होते थे। झगड़े के दौरान उसने पत्नी के सिर पर दरांती मारी और दुपट्टे से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। उल्लेखनीय है कि मार्च 2025 में भी विष्णु को शराब पीकर पत्नी से मारपीट करने पर जेल भेजा गया था। गिरफ्तारी करने वाली टीम में व0उ0नि0 सुखपाल सिंह, हे0कानि0 सतीश भट्ट और कानि0 काशीष भट्ट शामिल रहे।