पुलिस ने अवैध स्मैक के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

चमोली। पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार के निर्देशन में चमोली पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग त्रिवेन्द्र राणा और प्रभारी निरीक्षक ज्योतिर्मठ देवेन्द्र रावत के नेतृत्व में कोतवाली ज्योतिर्मठ और एसओजी की संयुक्त टीम ने सघन चेकिंग की। ग्रीफ टीसीपी के पास संदिग्ध रुपेश पंवार (28) को रोका गया। तलाशी में उसके कब्जे से 07.24 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुआ। अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक कैलाश सेमवाल, कांस्टेबल दीपक भंडारी, चेतन, हेड कांस्टेबल दीपक कुकरेती और कांस्टेबल आशुतोष तिवारी शामिल थे।