पुलिस ने 1.621 किलो अवैध चरस के साथ तस्कर को दबोचा

पुलिस ने 1.621 किलो अवैध चरस के साथ तस्कर को दबोचा

DESK THE CITY NEWS

चमोली। शनिवार को थाना चमोली पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उक्त व्यक्ति के पिट्ठू बैग से 01 किलो 621 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई।

पूछताछ में उसने अपना नाम नवल किशोर पुत्र रोशन सिंह निवासी ग्राम देवर खडोरा, थाना चमोली, जनपद चमोली बताया। उसके खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अनुरोध व्यास, म0उ0नि0 पूनम खत्री, उ0नि0 लक्ष्मी प्रसाद बिजल्वाण, हे0कां0 गोपाल सिंह, कां0 विद्याचरण, कां0 बनवीर सिंह, कां0 अनिल रांटा आदि शामिल थे।

अलग-अलग मामलों में 26 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद

 

चमोली। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में खपाने के लिए लाई जा रही शराब को पुलिस ने बरामद कर लिया।

शनिवार को कोतवाली चमोली पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान वाहन संख्या यूके-11-टीए-1688 (आल्टो कार) से 12 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन करते हुए विक्रम प्रसाद पुत्र उदयराम निवासी ग्राम बूरा, थाना नन्दानगर घाट, जनपद चमोली को दबोच लिया। इसके साथ ही थाना थराली पुलिस द्वारा ग्राम उंग-बैण्ड-कुराड़ रोड के पास चेकिंग के दौरान वाहन संख्या यूके-11-टीए-2721 (मारुति ईको) से 14 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ कुंवर सिंह पुत्र लखपत सिंह निवासी ग्राम चेपड़ो, थाना थराली, जनपद चमोली को पकड़ लिया। दोनों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *