पुलिस ने अवैध शराब तस्कर को दबोचा
देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत विकासनगर पुलिस ने बुधवार को चेतना क्लब ग्राउंड के पास जंगल की ओर मेहूवाला क्षेत्र से ’’दिनेश (31 वर्ष) पुत्र धारा सिंह निवासी मेहूवाला खालसा’’ को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से ’’5 लीटर अवैध कच्ची शराब’’ बरामद हुई। उसके विरुद्ध धारा 60(1) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में का. पदम सिंह, का. रविन्द्र चौहान शामिल थे।