पुलिस ने अवैध स्मैक के साथ हिस्ट्रीशीटर को किया गिरफ्तार

देहरादून। कोतवाली विकासनगर पुलिस ने अवैध नशे के खिलाफ अभियान के तहत 9.78 ग्राम स्मैक के साथ हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त इंतजार उर्फ जादू (32) पुत्र सलीम को अम्बाडी डाकपत्थर क्षेत्र से गिरफ्तार किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों के तहत चलाए जा रहे ’ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान’ के तहत पुलिस द्वारा खंडहर और सुनसान क्षेत्रों में लगातार चेकिंग की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और उसे न्यायालय में पेश किया गया। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि मजदूरी से घर का खर्चा नहीं चलता, इसलिए वह स्मैक बेचने के लिए मजबूर हुआ। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी संदीप पंवार, कांस्टेबल मनवीर भंडारी और रविंद्र चौहान शामिल रहे।