नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
DESK THE CITY NEWS
कर्णप्रयाग। पुलिस ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के साथ जान से मारने की धमकी देने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार एक नाबालिग वादिनी द्वारा कोतवाली कर्णप्रयाग पर प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया गया कि आकाश पुजारी पुत्र जगदम्बा प्रसाद निवासी ग्राम पुजारी गांव, थाना कर्णप्रयाग ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया, चाकू से हमला कर उसे घायल किया तथा मारपीट करते हुए घटना की जानकारी किसी को देने पर उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुय की। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए गुरूवार को अभियुक्त आकाश पुजारी को गिरफ्तार कर लिया।