पुलिस ने किया 4 संदिग्ध बाबाओं को गिरफ्तार

पौड़ी। थाना लक्ष्मणझूला पुलिस ने सघन अभियान चलाकर 4 संदिग्ध बाबाओं को बीएनएनएस अधिनियम के तहत पूछताछ के लिए थाने लाया है। इन पर धार्मिक आस्था की आड़ में संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होने का शक है। पुलिस ने कहा है कि ऐसे तत्वों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। साथ ही जनता से अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत डायल 112 पर दें।