अवैध स्मैक व शराब के साथ 3 युवको को पुलिस ने किया गिरफ्तार
DESK THE CITY NEWS
उत्तरकाशी। बडकोट पुलिस द्वारा अवैध स्मैक के साथ 2 तथा अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। तीनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
थानाध्यक्ष बडकोट दीपक सिंह कठैत के नेतृत्व में थाना बडकोट पुलिस ने चेकिंग के दौरान बडकोट शिवमंदिर के पास से जसवंत सिंह रावत उर्फ गोलू पुत्र श्याम सिंह रावत निवासी ग्राम बीफ व सौरभ चौहान पुत्र राजेन्द्र सिंह चौहान निवासी ग्राम निसणी को स्मैक की तस्करी करते हुये गिरफ्तार कर लिया। युवकों के कब्जे से क्रमशः 4.96 ग्राम व 3.50 ग्राम अवैध स्मैक (हेरोइन) बरामद की गयी है। जबकि सुनाल्डी पुल तिराह से सुभाष पुत्र जोगी निवासी ग्राम नाथेड को अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम में अ0उ0नि0 विक्रम सिंह, हे0कानि0 मोहन ठाकुर, हे0कानि0 अनिल रावत, हे0कानि0 बबलू खान, हे0कानि0 गौरव रावत आदि शामिल थे।
चरस के साथ ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार
पौड़ी। थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष पैथवाल द्वारा गठित टीम ने स्वर्गाश्रम गद्दी तिराह पार्किंग के पास से मनोज पुत्र बुधीराम निवासी वानवाड़ी वाडा शिवरकर गार्डन थाना वानवाड़ी पुणे महाराष्ट्र को एक सौ बत्तीस ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस टीम में उप निरी.उत्तम रमोला, हेड का. सुवर्धन ओर पीआरडी जवान विमल शामिल रहे।