पुलिस ने 3 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार, लाखों के अवैध मादक पदार्थ बरामद

देहरादून। दून पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से कुल 1 किलो 440 ग्राम अवैध गांजा, 473 ग्राम चरस और 6.23 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। बरामद मादक पदार्थों की बाजार कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। यह कार्रवाई थाना नेहरू कॉलोनी और कोतवाली ऋषिकेश पुलिस टीमों द्वारा की गई।
गश्त के दौरान रेसकोर्स क्षेत्र के नेगी तिराहे के पास से पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान ’’हेमंत कुमार सरगवान निवासी केदारपुरम, देहरादून (उम्र 39 वर्ष) के रूप में हुई। उसकी स्कूटी से 473 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।
गश्त के दौरान रेसकोर्स क्षेत्र के नेगी तिराहे के पास से पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान ’’हेमंत कुमार सरगवान निवासी केदारपुरम, देहरादून (उम्र 39 वर्ष) के रूप में हुई। उसकी स्कूटी से 473 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।

कोतवाली ऋषिकेश से दो तस्कर दबोचे
चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान चेतन पंवार निवासी शान्तिनगर ढालवाला, जिसके पास से 1 किलो 440 ग्राम गांजा और मनीष बिष्ट उर्फ चट्टानी निवासी झीलवाला रानीपोखरी, जिसके पास से 6.23 ग्राम स्मैक बरामद की गई। तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित थानों में ’’एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज’’ किए गए हैं।