पुलिस ने 710 ग्राम चरस के साथ 2 तस्करों को किया गिरफ्तार
उत्तरकाशी। थाना बड़कोट पुलिस ने अल्टो कार (यूपी-12-वाई-6244) से चरस तस्करी करते हरदयाल पुत्र हीरपाल चंद, ग्राम मठ, पुरोला और प्रदीप राणा पुत्र उपेन्द्र, ग्राम कुंशाला, बड़कोट को गिरफ्तार किया। दोनों के कब्जे से 710 ग्राम चरस बरामद हुई, जिसकी अनुमानित कीमत 1.40 लाख रुपये है।
गिरफ्तारी के बाद दोनों के खिलाफ धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है और अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है। कार्रवाई पुलिस उपाधीक्षक जनक सिंह पंवार के पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष दीपक कठैत के नेतृत्व में की गई। टीम में उपनिरीक्षक भूपेंद्र सिंह रावत, हेड कांस्टेबल बबलू और कांस्टेबल गौरव रावत शामिल थे।