वांछित चल रहे 13 वारंटियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

वांछित चल रहे 13 वारंटियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

DESK THE CITY NEWS

देहरादून। कोतवाली पटेलनगर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए विभिन्न वादों में न्यायालय से वांछित चल रहे 11 वारण्टी पुरुष व 02 महिला वारण्टी कुल 13 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया, जिनको मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
पुलिस के अनुसार शोयेब खान पुत्र असूलखान (लालबहादुर) निवासी ग्राम परवल पटेलनगर, उमर पुत्र शहजाद निवासी परवल पटेलनगर, लाल सिंह पुत्र कालूराम निवासी नयागाँव पटेलनगर, सुरेन्द्र पुत्र विशराम निवासी 342 पटेलनगर, जिसान पुत्र कुर्बान निवासी लोहियानगर, इरफान पुत्र मतलूब निवासी सिंघनीवाला थाना पटेलनगर,  शाहरुख पुत्र सलीम निवासी भूड्डी गाँव पटेलनगर, मोहम्मद फारुक खान पुत्र इशाकखान निवासी ब्रह्मपुरी निरंजनपुर, शाहिद पुत्र हाजी सगीर अहमद निवासी माजरा पटेलनगर,  अंमक कुमार पुत्र महिताब निवासी भुत्तोवाला चन्द्रबनी चोयला पटेलनगर, गुलफाम पुत्र इकबाल निवासी मेहुँवाला माफी घिसरपडी नयागाँव, मंजू सैनी पत्नी जगदीश निवासी कारगी चौक विद्या विहार पटेलनगर व गीता देवी पत्नी अनिल कुमार निवासी मकान नम्बर 16 बी एकता विहार एनक्लेव कारगी चौक पटेलनगर को गिरफ्तार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *