पुलिस ने चोरी और वाहन चोरी के 02 शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार

उत्तराखंड प्रहरी ब्यूरो / बेणीराम उनियाल,
देहरादून। चोरी और वाहन चोरी की लगातार बढ़ती घटनाओं के बाद कोतवाली पटेलनगर पुलिस ने एक सर्जिकल स्ट्राइक के तहत 02 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया। अभियुक्त शुभम पवाँर (30) पुत्र वीर सिंह, निवासी जामणी खाल, थाना हिण्डोलाखाल, जिला टिहरी गढ़वाल और राहुल (37) पुत्र अशोक, निवासी राजेश्वरी कॉलोनी, बंजारावाला, पटेलनगर, देहरादून को मुखबिर की सूचना पर सुशीला बलूनी स्कूल के पीछे से दबोचा गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 02 दोपहिया वाहन एक स्पेलण्डर प्रो यूके-07-बीएन9450 और एक एक्टिवा यूके-11-ए-4501 के अलावा लगभग 02 लाख रुपये कीमत की ज्वैलरी और 37,400 नगद बरामद हुई। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे नशे के आदि हैं और अपनी लत पूरी करने के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। चोरी किए गए वाहनों को बेचने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने समय रहते उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान सिंह के नेतृत्व में टीम ने घटनास्थल की सीसीटीवी फुटेज, मुखबिर तंत्र और सुरागरसी-पतारसी के माध्यम से अभियुक्तों का पता लगाया। पुलिस टीम में नि. चंद्रभान सिंह, उ.नि. कैलाश चन्द्र, अ0उ0नि0 दिपेन्द्र रावत, का0 रुसेन्द्र सैनी, का0 आशीष नैनवाल, का0 अमित राणा, का0 पंकज रावत आदि शामिल थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 02 दोपहिया वाहन एक स्पेलण्डर प्रो यूके-07-बीएन9450 और एक एक्टिवा यूके-11-ए-4501 के अलावा लगभग 02 लाख रुपये कीमत की ज्वैलरी और 37,400 नगद बरामद हुई। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे नशे के आदि हैं और अपनी लत पूरी करने के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। चोरी किए गए वाहनों को बेचने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने समय रहते उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान सिंह के नेतृत्व में टीम ने घटनास्थल की सीसीटीवी फुटेज, मुखबिर तंत्र और सुरागरसी-पतारसी के माध्यम से अभियुक्तों का पता लगाया। पुलिस टीम में नि. चंद्रभान सिंह, उ.नि. कैलाश चन्द्र, अ0उ0नि0 दिपेन्द्र रावत, का0 रुसेन्द्र सैनी, का0 आशीष नैनवाल, का0 अमित राणा, का0 पंकज रावत आदि शामिल थे।