पुलिस व आरएएफ ने संयुक्त रूप से किया पैदल फ्लैग मार्च
देहरादून। कोतवाली सहसपुर क्षेत्र में अपराध नियंत्रण और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोतवाली सहसपुर पुलिस और ए/108 बटालियन रेपिड एक्शन फोर्स (मेरठ) ने संयुक्त पैदल फ्लैग मार्च निकाला। इस अभियान का संचालन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रेनु लोहानी, क्षेत्राधिकारी विकासनगर भास्कर लाल साह और आरएफ कमांडेट धनसिंह बिष्ट के मार्गदर्शन में किया गया।
फ्लेग मार्च रामपुर, शंकरपुर, खुशहालपुर और जस्सोवाला में संपन्न हुआ। इसका उद्देश्य आम जनता में भयमुक्त वातावरण बनाना और क्षेत्र में शांति बनाए रखना था। स्थानीय लोगों से अपील की गई कि किसी भी अवांछनीय तत्व द्वारा शांति भंग करने का प्रयास किया गया तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सहसपुर शंकर सिंह बिष्ट, व.उ.नि. विकास रावत, उ.नि. विजय थपलियाल, महिला उपनिरीक्षक मोनिका मनराल, उ.नि. मुकेश नेगी सहित अन्य पुलिस अधिकारी और पर्याप्त फोर्स मौजूद रहे। ए/108 आरएएफ मेरठ के निरीक्षक संजय कुमार, ऋषिपाल और बलविंदर सिंह भी फ्लेग मार्च में शामिल हुए।