पुलिस ने नई चोरी का राज और पुरानी वारदात का भी किया खुलासा
चमोली/श्रीनगर गढ़वाल। जोशीमठ पुलिस ने चोरी की एक नई वारदात का खुलासा करते हुए पुराना मामला भी सुलझा लिया। 30 अगस्त 2025 को वादी गणेश लाल ने थाना कोतवाली जोशीमठ में तहरीर दी कि अज्ञात चोर उसकी तपोवन स्थित वेल्डिंग दुकान से कटिंग मशीन, हैंड ग्राइंडर, वेल्डिंग मशीन समेत करीब 30,000 का सामान चोरी कर ले गया।
मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मुखबिर तंत्र, तकनीकी जानकारी और लगातार दबिशों के आधार पर मंगलवार को शाम 4 बजे आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि चोरी किसी और ने नहीं बल्कि तपोवन गांव निवासी गणेश पुत्र रघुवीर लाल (उम्र 28 वर्ष) ने की थी।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि इसी आरोपी ने जनवरी 2025 में तपोवन स्थित एक स्कूल से भी चोरी की थी, जिसमें 2 सीसीटीवी कैमरे, 1 तौलिया, 1 माउथपीस, पुरस्कार सामग्री और 1300 नकद चोरी हुए थे। पुलिस ने दोनों वारदातों का सामान बरामद कर लिया है। पुलिस टीम में उ.नि. अनिल बिंजोला, अ.उ.नि.विजय जखमोला, हे.कां. किरणपाल, कां. हरीश कांडपाल, का.मनोज पंवार आदि शामिल थे।