-डीएम-एसपी ने ली ब्रीफिंग
DESK THE CITY NEWS
चमोली। भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में आज मंगलवार से शुरू होने वाले विधानसभा मानसून सत्र को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी संदीप तिवारी और पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल की ब्रीफिंग की।
डीएम ने कहा कि सत्र के दौरान शांति व विधि-व्यवस्था बनाए रखना सर्वाेच्च प्राथमिकता है, इसलिए सभी अधिकारी-कर्मचारी सतर्क रहें और किसी भी सूचना पर तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करें। एसपी ने पुलिस बल को मुस्तैदी और संवेदनशीलता से ड्यूटी निभाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन हर हाल में किया जाए। ब्रीफिंग में विधानसभा सत्र ड्यूटी हेतु नियुक्त सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।