पीएम श्री राइका भवान के खिलाड़ियों ने किया नाम रोशन, राज्य स्तर पर दिखेगा हुनर
थत्यूड़। प्रतिभा कभी छिपती नहीं — इसका प्रमाण पेश किया है पीएम श्री राइका भवान जौनपुर के छात्र-छात्राओं ने। विद्यालय के 13 खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान पक्का किया है। विद्यालय के अध्यापक महावीर प्रसाद ने बताया की नई टिहरी में हाल ही में हुए जनपद स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में पीएम श्री राइका भवान, जौनपुर के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विद्यालय की टीम ने वॉलीबॉल बालक वर्ग और खो-खो बालिका वर्ग में बाजी मारते हुए ट्रॉफी अपने नाम की। शानदार प्रदर्शन के दम पर विद्यालय के कुल 13 खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
इस प्रतियोगिता में जौनपुर ब्लॉक ने ओवरऑल ट्रॉफी भी अपने नाम की, जिसमें पीएम श्री राइका भवान की भूमिका अहम रही।
राज्य स्तर के लिए चयनित खिलाड़ियों में अंडर-17 बालिका खो-खो टीम से — अंशिका नौटियाल, वैष्णवी, सोनाली पंवार, सोनम सैमवाल, अंशिका रावत और आरुषि नौटियाल शामिल हैं।
अंडर-17 बालिका वॉलीबॉल टीम से साधना, मीरा और भारती का चयन हुआ है। वहीं अंडर-14 बालक वॉलीबॉल वर्ग से अंशु उनियाल, आदित्य भंडारी और हिमांशु चौहान, तथा अंडर-17 बालक वर्ग से श्लोक सेनवाल चयनित हुए हैं।
इन खिलाड़ियों ने व्यायाम शिक्षक दिनेश नौटियाल के कुशल मार्गदर्शन में यह उपलब्धि हासिल की है।
विद्यालय परिवार में खुशी का माहौल है। प्रधानाचार्य सहित शिक्षकों, पीटीए अध्यक्ष शीशपाल पंवार और एसएमसी अध्यक्ष अनीता चमोली ने चयनित खिलाड़ियों और प्रशिक्षक दिनेश नौटियाल को हार्दिक बधाई दी है।