पीएम धन्य धान्य कृषि योजना का किया शुभारंभ

पीएम धन्य धान्य कृषि योजना का किया शुभारंभ


देहरादून। विकास नगर कृषि उत्पादन मंडी समिति सभागार में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम धन्य धान्य कृषि योजना के शुभारंभ के उपलक्ष्य में मंडी सचिव अशोक कुमार जोशी के नेतृत्व में विकासखंड विकास नगर, सहसपुर, कलसी और चकराता से सैकड़ों किसानों ने प्रतिभाग किया। योजना के तहत 11 विभागों की 1100 से अधिक परियोजनाओं को किसानों तक पहुंचाया जाएगा। लॉन्चिंग का सीधा प्रसारण 731 विज्ञान केंद्र और 113 आईसीएआर संस्थानों में किया गया।

दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ

उत्तरकाशी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय कार्यक्रम में पीएम धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिले में जिला प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में किसानों को कृषि यंत्र वितरित किए गए और कृषि, पशुपालन, मत्स्य पालन एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के स्टॉल लगाए गए। जिलाधिकारी ने वैज्ञानिक कृषि पद्धति, फसल विविधिकरण, जैविक खेती और समूह आधारित खेती अपनाने पर जोर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *