सांसद खेल महोत्सव में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

हरिद्वार। सांसद खेल महोत्सव 2025 के तहत विधानसभा रानीपुर के दिल्ली पब्लिक स्कूल में वॉलीबॉल, कबड्डी, एथलेटिक्स, पिट्ठू व चम्मच दौड़ जैसे खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें 250 से अधिक बालक-बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा, विधायक आदेश चौहान व अन्य जनप्रतिनिधियों ने पुरस्कार वितरित कर प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। अतिथियों ने खेलों के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक लाभों पर प्रकाश डाला। चयनित टीमें 22 से 24 दिसंबर को रोशनाबाद स्टेडियम में होने वाली फाइनल प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी। कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ व स्थानीय खेल प्रेमी भी उपस्थित रहे।