वन महोत्सव पर किया पौधारोपण
DESK THE CITY NEWS
देहरादून। लांघा रेंज की बड़वाला बीट के अन्तर्गत डुमेट में उप प्रभागीय वनाधिकारी, सहसपुर डॉ॰ शिप्रा शर्मा के नेतृत्व में वन महोत्सव के तहत पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इस मौके पर वन क्षेत्राधिकारी जितेन्द्र गुसाईं, मंगत सिंह मेहता, सूर्य प्रकाश, सुरेंद्र पाल, रिंडकू सिंह रावत, गंभीर सिंह, राहुल जोशी सहित समस्त लाघ रेंज के कर्मचारी मौजूद रहे।